मोदी सरकार बनाएगी बुंदेलखंड राज्य, राज्यसभा में बहुमत का है इंतजार

महर्षि वेदव्यास की कर्मभूमि कालपी में शीघ्र होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय
कालपी से लेकर भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट तक परिपथ बनाने की कोशिश

जालौन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अड़चन यह है कि राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है। जिस दिन यह हो जाएगा, उसी दिन संसद में कानून बनाकर बुंदेलखंड को राज्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह विचार बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सिनेस्टार राजा बुंदेला ने रविवार दोपहर विकास भवन सभागार में पत्रकारों की वार्ता को संबोधित करते हुए प्रकट किए।

बुंदेला ने कहा वे महर्षि वेदव्यास की कर्म स्थली कालपी में शीघ्र तीन दिवसीय महर्षि वेदव्यास के व्यक्तित्व पर आधारित एक सम्मेलन करवाएंगे। इसमें महाभारत, गीता, वेद, पुराण और उपनिषद पर अधिकारी विद्वान व्याख्यान देंगे। महर्षि वेदव्यास की कर्म स्थली कालपी से लेकर भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट तक धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से एक परिपथ बनवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता भी करेंगे।

बुंदेला ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम व्याप्त है। उसका निवारण करने के लिए वह बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में जाएंगे। लगभग 55 गांव में चौपाल लगाएंगे। लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों की शंकाओं और भ्रम का निवारण करेंगे।

उनकी यह यात्रा बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले से शुरू होकर बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झाँसी होकर ललितपुर तक जाएगी। जालौन जिले में उनकी यह यात्रा ग्राम मिनोरा, चमरसेना, चक जगदेवपुर, जगतपुरा तथा तूमरा जाएगी। चौपाल लगाकर लोगों का वैक्सीन के बारे में भ्रम दूर करेंगे। इस दौरान सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पूनम निगम, एसडीएम सत्येंद्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *