बी.यू. में लॉकडाउन के पश्चात खुले कार्यालय

सरकार के दिशानिर्देशों का हुआ पूरी तरह पालन
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कार्यालय सोमवार लंबे लॉकडाउन के पश्चात खुल गए है। कुलपति प्रो जेवी वैशम्पायन तथा कुलसचिव नारायण प्रसाद ने अपने अपने कार्यालयों में महत्वपूर्ण फाइलों का निपटारा किया।
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कुलपति कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक के कार्यालयों में कामकाज प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सम्पूर्ण प्रशासनिक भवन के सभी कक्षों को सैनीटाईज किया गया। प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा हैण्ड सैनिटाइजर से हाथ साफ किये गए। कुलसचिव ने बताया कि अपने अपने कार्यालयों में कार्य करने के दौरान कर्मचारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टैनसिंग का पालन किया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में आवश्यकता पड़ने पर ही कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जाता रहेगा। कुलसचिव ने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी परिसर से बाहर निवास करते हैं, उन्हें पास भी प्रदान किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *