सोमवार को चिन्हित किए जाएंगे मूक बधिर बच्चे: सीएमओ

झाँसी : जिला अस्पताल में आगामी 26 जुलाई को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक-बधिर बच्चों का शिविर लगाकर परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने बुधवार को अपने कार्यालय में दी। उन्होंने कहा कि जो 0 से 5 साल के बच्चे बोल और सुन नहीं सकते, उनका परीक्षण कर मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने बताया कि कानपुर स्थित डा. एसएन मेहरोत्रा फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल में कैंप आयोजित किया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के बाद जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता होगी, उनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानपुर में ही कराई जाएगी।

शिविर की जानकारी देते हुए RBSK के डीईआईसी मैनेजर डा. रामबाबू ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं, जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या है, वह अपना पंजीकरण CMO कार्यालय में करा सकते हैं। इसके लिए वह 6394699329 नंबर पर भी संपर्क करके पंजीकरण करा सकते हैं।

डीईआईसी मैनेजर ने बताया कि इसी तरह का शिविर 2019 में भी लगाया गया था, जब लगभग 33 बच्चों को चिन्हित किए गया था। इसमें से बच्चों की सर्जरी होना अभी भी जारी है। अब तक लगभग 8 बच्चों की सर्जरी हो भी चुकी है। डॉ॰ रामबाबू बताते हैं कि इस तरह की सर्जरी में लगभग 5-6 लाख रुपये का खर्चा आता है। बहुत से बच्चे अभी फॉलो अप में नहीं आए हैं। साथ ही कोविड के कारण सर्जरी में देरी हुई है। लेकिन, हम प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द सभी बच्चों की सर्जरी करा दी जाए।

क्या है RBSK

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शून्य से 19 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए काम करता है। 4डी यानी चार तरह के विकार (डिफेक्ट) सहित कुल 40 बीमारियों के लिए परामर्श के साथ इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाता है। इसमें ह्र्दय रोग, बहरापन, मोतियाबिंद, कटे होठ-तालू, मुडे पैर, एनीमिया, दांत टेड़े-मेढ़े होना, बिहैवियर डिसआर्डर, लर्निंग डिसआर्डर, डाउन सिंड्रोम, हाइड्रो सिफलिस, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट आदि बीमारियां प्रमुख हैं। RBSK इन बीमारियो से चिन्हित बच्चो का निःशुल्क इलाज, आपरेशन प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व उच्चतम इलाज के लिए लखनऊ, कानपुर और अलीगढ़ में कराता है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *