स्मार्ट सिटी झांसी में हवाई जहाज के युग में दुल्हन की बैलगाड़ी से हुई विदाई

अब वीडियो हो रहा सोसल मीडिया पर वायरल

झांसी। सजी हुई बैलगाड़ी और उस पर सवार दूल्हा-दुल्हन। चौकिये मैं किसी फिल्म की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि स्मार्ट सिटी में एक शादी की विदाई की बात कर रहा हूं। लोग शादियों में भारी-भरकम पैसा खर्च करते हैं। कोई लग्जरी कार में तो कोई हेलीकॉप्टर में दुल्हन को विदा कर ले जाता है, लेकिन झांसी में एक अनोखा विवाह देखने को मिला। जहां दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई के लिए बैलगाड़ी लेकर पहुंच गया।

 

यह देख दुल्हन शॉक्ड हो गई। वैसे तो विदाई के वक्त वो रो रही थी, लेकिन बैलगाड़ी पर सवार होते ही उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, पूरी बारात भी बैलगाड़ी से घर लौटे। अब इस अनोखी शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पूरे क्षेत्र में इस शादी की चर्चा हो रही है। हालांकि परिवार के लोग इसे प्रदूषण रहित व प्रकृति प्रेमी शादी भी बताते नजर आए।

 

महानगर के लहरगिर्द गांव निवासी हरिओम यादव के बेटे रणवीर सिंह की शादी चिरगांव के सिया गांव निवासी चाहर से तय हुई थी। 2 मार्च को दूल्हा रणवीर बारात लेकर शिवपुरी रोड स्थित बिहारी तिराहे के पास बने रामजी रिसोर्ट में पहुंचा। रात में वैवाहिक कार्यक्रम जयमाला से लेकर सात फेरों की रस्म अदा हुई। फिर आज सुबह विदाई का समय आया। तब गाड़ी बुलाने के लिए कहा गया। दूल्हे का परिवार रंग-बिरंगे कपड़े और फूल मालाओं से सजी बैलगाड़ी लेकर पहुंच गए। यह देख दुल्हन और उसका परिवार उत्साहित हो उठा। वही बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *