संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

झाँसी : परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को ग्राम डगरवारा में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ग्रामीण लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई।

चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक अमरदीप वमोनिया ने बताया कि वर्तमान मौसम में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए सभी उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रख कर तमाम बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर और गमले आदि में भरे पानी को साप्ताहिक खाली कर उनको अच्छे से सफाई करें। दरवाजों तथा खिड़कियों पर जाली लगवाएं। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें। पानी की टंकी ढक कर रखें। मच्छरों का लार्वा उत्पन्न न होने दें।

टीम मेंबर दिव्या वर्मा ने बताया कि यह दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है। बच्चे शारीरिक एवं मानसिक बीमारी के शिकार हो सकते हैं। दिमागी बुखार से घबराने के बजाय बच्चों को बगैर देर किए सरकारी अस्पताल ले जाएं। इलाज की कारगर व्यवस्था उपलब्ध है। अगर कोई परेशानी होती है तो तत्काल चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 पर सूचित करें।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र द्वारा लोगों को मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन के संदर्भ में संवेदित किया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर मन में बैठी भ्रांतियों को बाहर निकालें और 100 फीसद लोग वैक्सीन लगवाएं। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से हेमंत सिंह, बॉस परियोजना के सदस्य पंकज गौतम, सुषमा आदि लोग उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *