मतदान के दिन मास्टर ट्रेनर सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेगें साथ, ताकि ईवीएम में आई गड़बड़ी सुधारी जा सके

जिला निर्वाचन अधिकारी परखी मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता

झांसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण के चौथे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण स्थल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप को देखा तथा वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त मतदान कार्मिकों को वैक्सीनेशन की पहली,दूसरी व बूस्टर डोज़ लगाया जाना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल पर सर्वप्रथम पोस्टल वैलेट के माध्यम से कार्मिकों द्वारा किए जा रहे मतदान के संबंध में विधानसभावार जानकारी उपस्थित टीम प्रभारी से प्राप्त की, टीम प्रभारी बताया कि विधानसभा क्षेत्र बबीना-222 में अब तक 364, विधानसभा क्षेत्र झांसी नगर-223 में 593, विधानसभा क्षेत्र मऊरानीपुर -224 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 359 एंंव विधानसभा क्षेत्र गरौठा- 225 में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 393 कार्मिकों का मतदान हुआ है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय से बात करते हुए मॉक पोल, चैलेंजिंग वोट, टेंडर वोट, मॉक पोल सर्टिफिकेशन, वीवीपैट, सीयू/बीयू के संचालन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी की तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने प्राप्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त मतदान कार्मिकों से अनुरोध किया कि सभी समस्याओं के निवारण के संबंध में जानकारी अवश्य प्राप्त करने और उन्होंने हैंडस ऑन प्रैक्टिस के माध्यम से भी अपनी जिज्ञासाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने तथा मतदान के दौरान प्रयोग होने वाले समस्त प्रपत्रों को ठीक ढंग से भरने एवं निर्धारित लिफाफों में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी की अहमियत को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करें ताकि सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये उन्हें कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *