भाजपा सरकार ने दी प्रदेश को गरीबी, अशिक्षा एवं बेरोजगारी: रामपाल

पाल ,बघेल, धनगर समाज की एकजुटता के लिए समाजवादी संदेश यात्रा का शुभारम्भ

झासी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पाल ,बघेल, धनगर समाज की एकजुटता के लिए सभी जिलों में विधानसभा स्तर पर समाजवादी संदेश यात्रा निकाली जा रही है। उसी क्रम में जनपद के बबीना विधानसभा में भी पूर्व मंत्री विधायक रामपाल के नेतृत्व में सिद्धि विनायक विवाह घर बबीना से समाजवादी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा को संबोधित करते हुए रामपाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को गरीबी, अशिक्षा एवं बेरोजगारी प्रदान की है।

समाजवादी संदेश यात्रा से पूर्व बबीना विधान सभा मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिहं द्वारा आयोजित स्थानीय विवाह घर मे पाल,बघेल, घनगर समाज के लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक रामपाल ने कहा कि धनगर समाज पाल समाज को सपा ने उनका हक प्रदान किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार की नीतियों, रीतियों को समझया और बताया कि समाजवादी पार्टी का गठन पिछड़े व दबे समाज को बराबर का अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए हुए था उसी सपनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सबका सम्मान कर प्रगति के पथ पर चलने का काम करेंगे। प्रदेश व देश की भाजपा सरकार ने गरीबी, अशिक्षा एवं बेरोजगारी प्रदान की है । पाल बघेल धनगर समाज को एकजुट करने के लिए निकाली जा रही, उन्होने अपील की कि समाज का मान सम्मान ऊंचा बना रहे इसलिए सभी लोग 2022 में एकजुट होकर सपा की सरकार बनवाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर समाज के समाजवादी वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्रीमती जानकी पाल, राज बहादुर पाल जिलाध्यक्ष हमीरपुर, श्यामलाल पाल पूर्व प्रदेश सचिव, राजेश पाल जिला उपाध्यक्ष झांसी, संजय यादव हमीरपुर,विवेक पाल, नीरज पाल, मदन दद्दू ,बाबू नन्ना, घनश्याम ददुआ, हरिओम पाल ,कैलाश पाल ब्लॉक अध्यक्ष जी ने अपने विचार व्यक्त किए और आवाहन किया की सभी पाल समाज की जाति मिलकर एक मजबूत समाज का निर्माण करें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि पाल समाज के साथ साथ सभी जातियों मिलकर एक समाज का निर्माण कर समाजवाद को मजबूत करने का काम करेगी।

इस कार्यक्रम में पाल समाज के कार्यकर्ता अरविंद पाल खैलार, जितेंद्र पाल सिमरावारी, कुलदीप पाल आरामशीन ,महेश पाल ,खेलार, मनोज पाल पठारी, मुकेश पाल खैलार, नंद रामपाल खैलार, राकेश पाल खेलार, सौरभ पाल, उत्तम पाल खैलार, विजयपाल, बबलू पाल ,राजा पाल, संजीव पाल खेलार, बृजकिशोर पाल पठारी, नीरज पाल खेड़ा आदि उपस्थित रहे। संचालन के के सिंह यादव ने व आभार पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिहं ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *