कोरोना आपदा में जरूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचा रही राॅबिनहुड आर्मी

कभी बर्बाद हो रहे भोजन को जरुरतमंदों तक पहुंचाने के लिए बनी थी आर्मी

झाँसी : कोविड की दूसरी लहर आते ही जहां एक ओर लोग बीमारी के कारण परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रोजगार ठप हो जाने पर खाने को तरस रहे है। ऐसे में इन लोगों के साथी के रूप में रॉबिनहुड आर्मी सामने आई हैं। आर्मी के सदस्य यानि रॉबिन्स जरूरतमंदों को उनके घर तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पिछले 13 दिनों से यह जनपद की मलिन बस्तियों में खाना भी मुहैया करा रहे हैं।

यह युवा कोविड के इस मुश्किल समय में लोगों की मदद को हर पल तैयार रहते हैं। न सिर्फ खाना संबंधी मदद बल्कि इस ग्रुप के द्वारा सीनियर पेट्रोल नाम से एक अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें यह उन सीनियर सिटिजन की टीकाकरण कराने में मदद करते हैं जो अकेले रह रहे है और कहीं जाने आने में असमर्थ हैं।

मूलतः खाने की बर्बादी को रोकने के लिए कार्य कर रहा यह ग्रुप न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई देशों में वॉलंटियर ग्रुप के रूप में कार्य कर रहा है। झांसी में इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में हुयी थी, शादी, पार्टी में बचने वाले खाने को लेकर यह ग्रुप जरूरतमंदों में बांटा करते हैं। साथ ही आरएचए एकेडिमी नाम से बच्चों को पढ़ाने का भी कार्य कर रहे हैं।
13 दिन से घर-घर पहुंचाया जा रहा खाना

ग्रुप के सदस्य चंदू कुशवाहा बताते है कि अब जब जनपद कोविड की मार झेल रहा है, तो हमने एकेडिमी को बंद कर रखा है। ऐसे में जो असहाय और असमर्थ है उनके लिए भोजन मुहैया कराना ही सबसे जरूरी कार्य है। इसी के चलते पिछले 13 दिन से हम रोज खाना पकवा कर लोगों में बांटने का कार्य कर रहे हैं। इसी के साथ जिन लोगों को राशन की जरूरत होती है उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है।

इस अभियान से जुड़ने व मदद लेने के लिए यहाँ कर सकते हैं

संपर्क यदि आप भी इस अभियान से जुड़ना चाहते है या मदद के लिए इस नंबर 9893058967 रॉबिन रूपम, 9956052161 रॉबिन सौरभ पर संपर्क कर सकते है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *