लक्ष्मी तालाब: 40 करोड़ की लागत से 18 माह में चमकेगा

सांसद ने किया भूमि पूजन, पर्यटन विकास व नौका विहार के साथ बनेगा सेल्फी पॉइंट
लक्ष्मी तालाब के बीच में महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति की स्थापना की जाएगी

झाँसी : सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को झाँसी स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत लक्ष्मी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का विधिवत पूजन करते हुए शुभारम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ व निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाये ताकि जनता को लाभ मिल सके।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मेयर रामतीर्थ सिंघल, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय भी शमिल हुए और विधिवत पूजा अर्चना की गई। लक्ष्मी तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य 39.49 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। कार्यदायी संस्था मैसर्स बीएससी प्रोजेक्ट प्रा. लि को इसके लिए 18 माह का समय दिया गया है। सांसद ने सुझाव दिया कि सौंदर्यीकरण के दौरान समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों की गुणवत्ता को अवश्य परखा जाए।

कार्यक्रम स्थल पर मानचित्र के माध्यम से नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने बताया कि लक्ष्मी तालाब के सौन्दर्यीकरण का मुख्य आकर्षण तालाब के मध्य में महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति की स्थापना है। इसके अतिरिक्त तालाब के चारों तरफ सुसज्जित पथ, सेल्फी पॉइंट और नौका विहार की भी सुविधा दी जायेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि लक्ष्मी तालाब के प्रवेश द्वार का भी जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। लक्ष्मी मन्दिर की ओर पार्क का निर्माण, पर्यटकों के लिये पार्किंग की सुविधा व खान-पान एवं ई-शौचालय सुविधाओं का निर्माण भी कराया जायेगा।

सांसद का निर्देश, गंदे नालों का पानी लक्ष्मी तालाब में न जाये

भ्रमण के दौरान सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गंदे नालों का पानी किसी भी दशा में तालाब में न जाये। नगर आयुक्त ने बताया कि तालाब के चारों ओर पक्के नालों का निर्माण कराया जा रहा है। नालों का गंदा पानी नारायण बाग में जल निगम द्वारा बने एसटीपी में जायेगा। वहां ट्रीटमेंट के बाद जल पुनः तालाब में प्रवाहित किया जायेगा।

इस मौके पर अपर आयुक्त शादाब असलम, पुरातत्व अधिकारी अभिषेक कुमार सहित परियोजना प्रबन्धक सलाहकार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी, पार्षद आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *