सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य मेले : सीएमओ

गरीबों को अपने नजदीक मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

झांसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद झांसी के सभी विकास विकास खण्डों में 18 से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया रहा है, जिसमें आमजन सामुदाय को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाआंे का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि आयोजित मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे- मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार करना। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना।

उन्होंने बताया कि मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा देना। स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना। रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्कीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना। सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य मेलो का उद्घाटन मा0मंत्री, सांसद, विधायकगण, ब्लाक प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर में विधायक डॉ रश्मि आर्य तथा ब्लाक प्रमुख आनन्द सिंह परिहार, 20 अप्रैल को विधायक जवाहर लाल राजपूत व ब्लाक प्रमुख चंद्रभान सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर में किया जायेगा। 21 अप्रैल को सांसद अनुराग शर्मा, विधायक राजीव सिंह पारीछा, ब्लाक प्रमुख पंजाब सिंह यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना में उद्घाटन किया जायेगा। दिनांक 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में आयोजित मेले का उद्घाटन विधायक विधायक राजीव सिंह पारीछा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, ब्लाक प्रमुख रचना राजपूत द्वारा होगा। दिनांक 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरगांव में जिलाधिकारीरविन्द्र कुमार, सीडीओ शैलेष कुमार तथा ब्लाक प्रमुख राजकान्तेश वर्मा द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। दिनांक 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसराय में एमएलसी श्रीमती राम निरंजन, ब्लाक प्रमुख पदमा देवी द्वारा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया जायेगा। दिनांक 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में  सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार भानू प्रताप सिंह, विधायक जवाहर लाल राजपूत, ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रभा देवी द्वारा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया जायेगा। दिनांक 23 अप्रैल को बंगरा सीएचसी पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम व ब्लाक प्रमुख इं0 भारती आर्य द्वारा स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *