नसबंदी के प्रति पुरुषों में बढ़ा रुझान, पखवाड़े में 6 ने कराई नसबंदी

झाँसी: 11 जून से शुरू हुए परिवार नियोजन पखवाड़ा में अब तक 6 पुरुषों ने परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी दर्ज की है। ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ थीम के साथ शुरू हुये इस बार के पखवाड़े में पुरुषों की जिम्मेदारी को सुनिश्चित कराना मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी के निगम का।

सीएमओ ने बताया कि पखवाड़े में पुरुषों को इस दिशा में आगे लाने के लिए उन्हें परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ विशेष तौर पर उन्हें परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. एन के जैन ने बताया कि इस बार पखवाड़े में अभी तक 6 पुरुषों ने नसबंदी करवायी है। जिसमें से 3 पुरुष शहरी क्षेत्र से 2 मोंठ से और एक पुरुष चिरगांव से है। बताया कि पुरुष नसबंदी महिलाओं की अपेक्षा बहुत आसान और कम समय में होने वाली प्रक्रिया है।

इसको लेकर पुरुष किसी भी प्रकार का भ्रम न पालें। इसमें किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। समाज में ज्यादातर पुरुष नामर्द होने के डर से नसबंदी नहीं करवाते है साथ ही उन्हें डर होता है की समाज में उनकी प्रतिष्ठा कम हो जायेगी, जबकि यह एक भ्रम मात्र हैं। नसबंदी करवाने से किसी भी प्रकार का पौरुष कम नहीं होता है। महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी अधिक सरल और प्रभावी होती है और इसमें कम जटिलताएं होती हैं। पुरुष नसबंदी करवाने पर प्रतिपूर्ति राशि के रूप में 2 हजार रुपए दिये जाते हैं।

कर सकते हैं संपर्क

शहरी क्षेत्र में पुरुष को जानकारी चाहिए तो वह 9955198036 पर अशोक भारती या 8840852829 पर अनिल कुमार से संपर्क कर सकते है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष 9009000291 पर भारती जी से संपर्क कर सकते हैं।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *