बहुरेंगे नेहरू पार्क के दिन, जिलाधिकारी की नजरे हुईं इनायत

महोबा (आलोक शर्मा): जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने आज मदन सागर तट किनारे स्थित शहर के मध्य नेहरू पार्क, कीरत सागर तट पर निर्माणाधीन आर ओ प्लांट तथा महोबा शहर के मुख्य बाजार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौरतलब है कि मदन सागर तट किनारे स्थित नेहरू पार्क जिले का सबसे पुराना पार्क है जिसमें आम आबादी की पहुँच आसान है। यह पार्क विगत समय में शहर का मुख्य पार्क रहा है, जो कि प्रशाशनिक देख रेख के आभाव में बुरे हालात से गुजर रहा था, महोबा में नए पार्कों के शुरुवात के बाद से ही लंबे समय से शहर वासियों द्वारा पार्क के पुनः सुंदरीकरण की माँग की जा रही थी ।

जिसके फलस्वरूप आज जिलाधिकारी ने पार्क के निरीक्षण में महोबा नगरपालिका के प्रभारी को निर्देश दिए कि पार्क को अच्छी तरह से पुनः विकसित किया जाए ताकि सुबह-शाम लोग यहाँ आकर समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्क की बेहतर साफ-सफाई की जाए और पार्क में सुंदर व सजावटी पौधों का रोपण कराया जाए ताकि शहर में इस जगह को खास बनाया जा सके। यह भी कहा कि मदन सागर तट की ओर गेट का भी निर्माण किया जाय और उस जगह पर बोटिंग पॉइंट भी बनाया जाय।

उन्होंने कीरत सागर तट पर निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय और आरओ प्लांट का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि तट बन्ध पर टूटे हुए पत्थरों को सही कराया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में जो भी कमी हैं उनको पूरा किया जाय तथा आरओ प्लांट को 2 अक्टूबर तक संचालित कर दिया जाय। कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए गए कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से हो।उन्होंने यह भी कहा कि कीरत सागर और मदन सागर महोबा के ऐतिहासिक स्थल हैं इनके तट बन्धों की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने महोबा बाजार की मुख्य सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ विद्युत को निर्देशित किया कि नगरपालिका के साथ मिलकर आल्हा चौक से बस स्टैंड के बीच में 6 विद्युत के अस्त व्यस्त खम्भों को रिप्लेस कराया जाए। इसके लिए 2 लाख रुपए के बजट का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी गण तत्काल इस कार्य को पूर्ण कराएं।

गौरतलब है कि जहाँ नये पार्कों के लिये कई लाख का बजट जारी हुआ, वहां अब 2 लाख के बजट में इन पुरातन धरोहरों का कितना सुंदरीकरण हो पाता है।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *