ज्ञानवापी और जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले में अलर्ट रहा प्रशासन

गलियों में किया पैदल मार्च, मस्जिदों के बाहर तैनात रहा फोर्स

एसपी जालौन व एएसपी ने कालपी में किया पैदल मार्च

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। जनपद में ज्ञानवापी मामले और जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस अलर्ट मोड में रही। मस्जिदों के बाहर जहां पुलिस फोर्स तैनात रहा तो वहीं नगर व कस्बा क्षेत्रों में अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारियों ने पैदल मार्च करके सुरक्षा का भरोसा दिया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पैदल मार्च किया गया।


कालपी संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को नमाज के दौरान किसी प्रकार की गडबड़ी न हो इसको लेकर नगर स्थित खानकाह मस्जिद, बडी मस्जिद जुलहटी, शाही जामा मस्जिद, मुढिया गुम्बद, सहित सभी मस्जिदों में सीओ डा देवेन्द्र पचौरी,कोतवाली प्रभारी कामता प्रसाद की अगुआई में भारी पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने भी कालपी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय खुफिया तंत्र को भी नजर रखने के निर्देश दिए।

कोंच संवाददाता, के अनुसार एसडीएम अतुल कुमार की अगुवाई में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की मस्जिदों के आसपास और हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले इलाकों, भगत सिंह नगर, आजाद नगर, आराजी लेन, मालवीय नगर, गिरवर नगर आदि में पैदल गश्त किया। एसडीएम ने नागरिकों को पुलिस सुरक्षा का एहसास कराते हुए कहा कि ज्ञानवापी को लेकर आए कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें और ऐसा कोई काम न करें जिससे कानून और व्यवस्था प्रभावित हो।

 

परेशान न हो पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर

शुक्रवार को जुमे की नमाज के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के नेतृत्व में कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। कोतवाली रोड से देवनगर चौराहे से तहसील रोड होकर पानी की टंकी, बस स्टैंड से झंडा चौराहा से तकिया मस्जिद पहुंचे। तकिया मस्जिद पर एसपी के साथ एसडीएम सुशील कुमार, सीओ राम सिंह व कोतवाल विमलेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व राहगीरों से नगर की हलचल के संबंध में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। कोई उन्हें परेशान करता है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी रमेश सिंह, गोविंद सक्सेना, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *