चोरी के एक करोड़ के ट्रैक्टर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

जालसाजी कर बेचते थे किसानों से चोरी के ट्रैक्टर

झाँसी : टोढ़ी फतेहपुर क्षेत्र से एसओजी व थाने की पुलिस टीम को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन शातिर अंतर्राजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से चोरी के करीब एक करोड़ रुपए कीमत के 18 ट्रैक्टर बरामद किये हैं। पकड़े गए ट्रैक्टर चोरों ने मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैक्टर लाना बताया है।

एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देश पर एसओजी प्रभारी, टोढ़ी फतेहपुर थाना पुलिस टीम के साथ अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में कुछ लोग चोरी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और पंडवाहा तिराहे से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 85 ए 9219 बरामद हुआ। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम राजेश कुमार पांडे, प्रताप सिंह और गौरी शंकर बताया।

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग यह ट्रैक्टर ग्राम छाता के किसानों से लेकर आए हैं। किसान फर्जी फाइनेंस कराकर 10 रुपये के स्टाम्प पर फर्जी विक्रय नामा तैयार कर उन्हें देते हैं। वह ट्रैक्टर की खरीद फरोख्त में दलाली लेते हैं। उन्होंने जनपद मथुरा के कन्हैया निवासी ग्राम भरना खुर्द, ओम प्रकाश निवासी ग्राम भरना खुर्द, मुरारी प्रधान निवासी खाना थाना छाता, भूदेव निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, घनश्याम निवासी भरना खुर्द, सुखदेव निवासी भरना खुर्द के माध्यम से ट्रैक्टर खरीद कर उनकी लिखा पढ़ी स्टाम्प में कराकर ले आए थे।

पुलिस ने टीम ने पकड़े गये तीनों बदमाशों की निशानदेही पर कुल 18 ट्रैक्टर बरामद किये हैं। जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *