गुरु अपने सद्ज्ञान से शिष्यों को संस्कारित करें: पालीवाल

गुरसरांय। नगर में पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर खेर इण्टर कॉलेज में गुरुजनों का सम्मान किया गया।

विद्यालय के संस्थापक पं रामसहाय शर्मा की मूर्ति के अभिषेक के बाद राधकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के संरक्षक पं कृष्णचन्द्र पालीवाल ने कहा कि गुरुओं का ज्ञान अक्षुण्य है वह सर्वोत्तम है। ज्ञानी और ज्ञान का समन्वय को पुनर्जागृत करने का दिन ही शिक्षक दिवस है। उन्होंने कहा गुरुजन शिष्यों को राष्ट्र एवं समाज तथा देश भक्ति के समर्पण का ज्ञान दें तभी गुरुता सार्थक होगी। इसके अलावा प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर,सतीश चैरसिया, पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाशनारायन द्विवेदी,अशोक पटेल,जितेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रवक्ता सुनील व्यास,अशोक पटेल,एवं प्रधान लिपिक कुलदीप कोद बलकर को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त अध्यापकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य के के तिवारी, बालिका विभाग के प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रबंध समिति के सदस्य सुशील स्वामी,पूर्व अध्यापक ओ पी शर्मा,बाबूलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों का स्वागत माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगमोहन समेले, वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष वर्मा,बशीर खान,अशोक पटेल, संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक,अलख शर्मा,राकेश तिवारी ने बैच लगाकर किया। संचालन प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने किया।अंत मे प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लाखन सिंह यादव,कमलापत उपाध्याय,विनोद कुमार,रसिक शिरोमणि शर्मा, कैलाश प्रकाश गुप्ता,अजय सिंहा, राजवेंद्र सिंह बुंदेला,इंद्रभूषण द्विवेदी, अर्चना मोदी, कु मंजू वर्मा,कुलदीप वर्मा,प्रवीण सिरोही,श्रीमती मंजू वर्मा रवि सेन कन्हैया सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *