प्रधानमंत्री जी हम बुंदेलियो से किया वादा राज्य निर्माण कराकर पूरा कीजिये : बुनिमो

झांसी। प्रेत्यक माह दिए जाने वाले ज्ञापन की श्रृंखला में सोमवार बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

 

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य बनवाना चाहता है। गत लोकसभा 2014 चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 7 साल 9 माह पूरे हो गए है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था। इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये। बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के 7 साल 9 माह पूरे हो गए है परंतु अभी तक केंद्र सरकार में राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है जिससे बुंदेलियो में आक्रोश व्याप्त है। प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हम बुंदेलियो से किया गया वादा पूरा करवाइये। ज्ञापन देने वालो में रघुराज शर्मा, रामकुमार शुक्ला , गिरजाशंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम , हनीफ खान, प्रदीप नाथ झा, अन्नू मिश्रा, सहीद बेगम, प्रेम सपेरे, नरेश वर्मा , ब्रजेश राय, संजीव निरंजन, बी एल भास्कर , नरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप गुर्जर, बी आर निषाद बट्टा गुरु, प्रभू दयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *