प्रबन्धक पीसीएफ झाँसी का रोका वेतन, एफसीआई चिरगांव प्रभारी को चेतावनी

औचक निरीक्षण में खुले मिले सभी गेहूं क्रय केन्द्र
अब तक 72131.30 मेट्रिक टन गेहूं किया गया क्रय
कांटों की संख्या हुई दोगुनी, 15 जून तक होगी खरीद

झाँसी : जनपद में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूं खरीद हेतु स्थापित 67 गेहूं क्रय केंद्रों का शनिवार को 20 अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देश पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी गेहूं क्रय केन्द्र खुले पाए गए। परन्तु कुछ क्रय केन्द्रों पर कमियां मिली। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून तक गेहूं खरीद की जानी है। सभी केंद्र नियमित खुले रहेंगे। किसानों की सुविधा के लिए जिले में कांटों की संख्या दोगुनी कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय जनपद में गेहूं खरीद कुल 72131.30 मेट्रिक टन की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष 52903.33 मेट्रिक टन थी। खरीद लगातार करें ताकि जनपद के किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम प्राप्त हो सके। जनपद में 15061 किसानों से गेहूं क्रय किया गया तथा 89.89 प्रतिशत भुगतान उनके खाते में हस्तान्तरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुये कहा कि लगभग 2824.11 मेट्रिक टन गेहूं क्रय केन्द्रों पर है। इसका तत्काल भारतीय खाद्य निगम गोदाम में सम्प्रदान करना सुनिश्चित करें।

विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केन्द्रों पर औचक छापामार कार्यवाही के दौरान जो कमियां मिली उनमें साधन सहकारी समिति धमना पर कृषक गुलाब सिंह द्वारा बताया कि टोकन प्राप्त होने के बाद भी आज तक गेहूं विक्रय हेतु नहीं बुलाया गया। तहसील गरौठा के अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति धनौरा के निरीक्षण में केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया कि बोरे न होने के कारण गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने पीसीएफ के अधिकारियों की लापरवाही बताया और जिला प्रबन्धक पीसीएफ का वेतन रोके जाने के साथ ही कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने तहसील गरौठा के गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति धमना, विपणन शाखा टहरौली एवं साधन सहकारी समिति बमनुआ में गेहूं क्रय के दौरान गेहूं में छलना लगाकर साफ नहीं किया जा रहा था।

तहसील झाँसी के अन्तर्गत स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र गढ़मऊ पीसीयू एवं पीसीएफ पर केंद्र प्रभारी की एफआईआर दर्ज होने के कारण सुचारु रुप से कृषकों के गेहूं की तौल न होने से किसान परेशान मिले। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता को सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरुद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त क्रय केन्द्र पर एडीसीओ अथवा एडीओ को स्वयं उपस्थित होकर शेष कार्य दिवसों में शत-प्रतिशत कृषकों के गेहूं की खरीद कराए जाने के भी निर्देश दिए।

तहसील मोंठ के अन्तर्गत चिरगांव मण्डी में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र भारतीय खाद्य निगम चिरगांव केन्द्र पर समय से 06-आर कृषकों को निर्गत नहीं किया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध में निरीक्षण अधिकारियों द्वारा मौके पर ही केन्द्र प्रभारी को कठोर चेतावनी दी गई तथा तत्काल कृषकों को 06-आर दिये जाने के निर्देश दिए।

चिरगांव मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्र विपणन शाखा, भारतीय खाद्य निगम एवं सहकारी संघ चिरगांव में निरीक्षण के दौरान अभिलेख अद्यावधिक नहीं पाए गए। केन्द्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी निर्गत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा 67 गेहूं क्रय केन्द्र पर औचक निरीक्षण नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीडीओ शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण सर्वेश दीक्षित, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, एडीएम राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *