शिक्षकों को BLO कार्य से मुक्त किया जाए

गुरसरांय : बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट ओर निर्वाचन आयोग की रोक के बाद भी शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाए जाने का कड़ा विरोध किया और इस पर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।

बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बीएसए ऑफिस में संघ के जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की नियमावली के नियम 27 के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जा सकती। लेकिन, टहरौली SDM ने शिक्षकों को बीएलओ के कार्य के लिये आदेश जारी कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी चिरगांव ने शिक्षकों को तत्काल ड्यूटी करने को कहा जबकि कोर्ट ने भी समस्त अधिकारियों को भी इस आशय का निर्देश जारी कर अधिनियम का पालन कराने को कहा है।

रसकेन्द्र गौतम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों को बीएलओ का कार्य करने को मजबूर करना व न करने पर वेतन बंद की धमकी देना गलत है। यह हाईकोर्ट की अवमानना है। जिम्मेदार अधिकारी ही हाईकोर्ट की अवमानना करने लगे तो क्या होगा। अगर जल्द ही शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त नहीं किया गया तो संगठन हाईकोर्ट की अवमानना के लिए कोर्ट की शरण लेगा। हर कार्य के लिये शिक्षकों को लगाना गलत है।

बैठक में महेश साहू, रंजीत, दीपक, पवन, अजय देवलिया, प्रदीप कुशवाहा, राहुल स्वर्णकार, अजय वर्मा, अनिल पिपरेया, बादाम सिंह, अनुज आदि उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *