सांसद की पहल, उप मुख्यमंत्री ने मऊ-चुरारा-टिकटौली-खजरी मार्ग की दी अनुमति

झांसी। विगत 15 जुलाई को पत्र के माध्यम से झांसी- ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मोर्य को अगवत कराया था कि संसदीय क्षेत्र जनपद झांसी के अन्तर्गत ग्राम चुरारा एवं टकटौली के ग्राम वासियों द्वारा वर्ष 2019 के लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान का बहिष्कार किया गया था । मतदान के बहिष्कार का कारण जानने पर संज्ञान में आया है कि ग्राम चुरारा से टकटौली के मार्ग का अनुरक्षण कार्य विभिन्न स्तरों से आश्वासन मिलने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है।

 

इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग झांसी से जानकारी करने पर बताया गया है कि मऊरानीपुर -चुरारा – टकटौली – खजरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सृदढ़ीकरण का कार्य राज्य योजना में प्रस्तावित किया गया है जिसकी प्रस्तावित लम्बाई 18.90 किमी एवं प्रस्तावित लागत 3816.93 लाख है। उक्त प्रस्ताव प्रमुख अभियन्ता नियोजन वर्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ के पत्रांक द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण अनुभाग शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है ।
सांसद अनुराग शर्मा ने लिखा की मार्ग के चौडीकरण एवं सृदढ़ीकरण के कार्य की स्वीकृति/ धनावंटन के लिए आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।

15 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग द्वारा 18.900 कि.मी. के मार्ग के लिए कुल 4649.96 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है तथा 45 लाख व्यय के लिए अवमुक्त किय गये है,अब जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *