राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीसी के माध्यम से नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों पर की चर्चा

जनपद झांसी की अब तक की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त

झांसी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची,मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों का सुव्यवस्थीकरण किये जाने के अतिरिक्त स्ट्रांग रूम पोलिंग पार्टियों की रवानगी के संबंध में समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय से पूर्ण जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करते समय संवेदनशीलता के साथ कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, वोटर लिस्ट की स्वयं जाँच कर लें ताकि उसमें कोई पात्र मतदाता छूटने ना पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नगर निगम सहित 05 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतें हैं। निकायों में कुल 637 मतदान स्थल बनाए गए हैं, सभी पर बीएलओ की तैनाती कर दी गई है इसके अतिरिक्त 61 सुपरवाइजरों की भी तैनाती के साथ ही 21 सेक्टर ऑफिसर की भी तैनाती की जा चुकी है। बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 6 लाख मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान/ मतगणना कार्मिकों की डेटाबेस फीडिंग की तैयारियां पूर्ण हो गई है, फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 11314 कार्मिकों का डाटा प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 5470 कार्मिकों की फीडिंग पूर्ण कर ली गई है शेष कार्य जल्द पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम का डेटाबेस तैयार करने हेतु स्कैनिंग तथा एफएलसी का कार्य भी समय से पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है तथा प्रतिदिन उनके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक समस्त निकायों में वर्तमान पुनरीक्षण में कुल परिबर्धन की संख्या 45921 है, वर्तमान पुनरीक्षण में कुल विलोपन की संख्या 20479 तथा पुनरीक्षण में कुल संशोधन की संख्या 1200 है। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ निर्देशित किया गया है कि मतदाता सूची में संशोधन और विलोपन में संवेदनशीलता और सावधानी अवश्य बरते ताकि सूची शुद्ध तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *