प्रत्येक विधानसभा की मतगणना पर ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी नजर

झांसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मतगणना स्थल भोजला मंडी का निरीक्षण किया और तैयारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विधानसभाओं में मतगणना के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी शतक दृष्टि बनाए रखी जाए ताकि छोटी सी छोटी घटना को देखा जा सके और कार्यवाही की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 मार्च को आयोजित होने वाली विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्णतया पारदर्शी और सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न होगी, सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन इस तरह से हो कि विधानसभा की 14 टेबिल की निगरानी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आरओ के साथ एक वीडियो ग्राफर भी साथ रहेगा जो पल-पल की रिकॉर्डिंग करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता अपने नियत स्थान से ही प्रवेश करेंगे, उन्हें तलाशी के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। सभी को मतगणना प्रारम्भ के दो घंटा पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करते समय अपना मतगणना पास व परिचय पत्र लगाकर ही प्रवेश करेंगे, परिचय पत्र न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल के प्रवेशद्वार पर सीआईएसएफ की तैनाती रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबिल प्लस 01 टेबिल रिटर्निंग ऑफिसर की होगी, इसके अतिरिक्त और जवाबी काउंटिंग पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। कहीं पर भी गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तुरंत ही ठीक किया जा सके। उन्होंने अपनी निरीक्षण के दौरान विधानसभाओं की मतगणना टेबिल पर जाकर कैमरे की लोकेशन को देखा, इसके साथ ही उन्होंने आरओ की टेबल पर डाटा फीडिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम से ईवीएम को टेबिल तक ले जाने के लिए जो बैरिकेडिंग तैयार की गई है, उस बेरीकेटिंग के एंट्री प्वाइंट पर सीआईएसएफ मुस्तैद रहेगी। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां पर बैरिकेडिंग को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है उसे तत्काल मजबूती प्रदान की जाए।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *