अग्निशमन सप्ताह के क्रम में रक्सा टोल प्लाजा के कर्मचारियों को किया गया जागरूक

झांसी। लोगों को अग्नि से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से यूं तो वर्ष भर अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाया जाता है, किंतु एक प्रतीक के रूप में आमजन को इस ओर आकृष्ट करने हेतु अग्निशमन सप्ताह जो 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक चलाया जा रहा है।

इसी के क्रम में मंगलवार को बबीना विकासखंड के रक्सा टोल प्लाजा पर वहां के पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ,एल एफ एम जगत सिंह एवं वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा सभी को आग से बचाव के विभिन्न तरीके सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताए गए साथ ही कपड़ों में आग लग जाने पर दौड़े नहीं जमीन पर लोट लगा ले, घर में विद्युत के जर्जर तारों को तुरंत बदलवाये, मानव जनित एवं प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बचाव कर सकते है को विस्तार पूर्वक बताया।

उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, फायरमैन जितेंद्र नायक, रक्सा टोल से प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह, एच आर मैनेज़र आशीष सिंह,नीतिश, सेफ्टी मैनेज़र अश्वनी शर्मा , योगेश शर्मा एवं टोल के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।संचालन वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *