झाँसी : बकायेदार व्यक्ति नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी तीन दिन में उपलब्ध करायें

डीएम ने प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारियों के दायित्वों का किया आवंटन

झाँसी: जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत व जिला अधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनके दायित्वों का आवंटन किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, आवंटित कार्य हेतु निर्वाचन कार्यालय पर निर्भर नहीं रहेंगे।

डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि ऐसे प्रत्याशी जो सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, बैंक सहित अन्य विभागों के बकायादार हैं, उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। ऐसे प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे और चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माने जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं। यदि कोई कमी है तो तत्काल जानकारी दें ताकि उसे दुरुस्त कराया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जाए। होर्डिंग, बैनर तथा अन्य प्रचार सामग्री तत्काल हटायी जाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र नगर निगम, नगर पालिका, टाउनशिप, कैंटूमेंट बोर्ड क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं है।

जनपद में 15 अप्रैल को मतदान होना है, अतः समस्त एसडीएम डिस्पैच व रिसीव सेंटर अभी से सुनिश्चित कर लें। साथ ही स्ट्रांग रूम को भी तैयार करते हुए एक-दो दिन में जानकारी दें। क्षेत्र भ्रमण पर जाने वाले ऐसे सेक्टर मजिस्ट्रेट जिनके पास वाहन नहीं है उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तीन दिवस में बूथ निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्राप्त होने वाली कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि समय से वहां स्टेट मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा सके।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-2371100, 2371199 है 24 घंटे संचालित रहेगा। प्राप्त शिकायतें रजिस्टर में प्रॉपर दर्ज होंगी। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें सीडीओ द्वारा निस्तारित होंगी तथा वोटर लिस्ट की शिकायतों का परीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा किया जाएगा। मतदेय स्थल पर पेयजल समस्या ना हो, इसके लिए अभी से तैयारी कर लें और टैंकर के द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।

इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, सीएमओ डा जीके निगम, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एडीएम बीप्रसाद, राम अक्षयवर चैहान, संजय पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, विशेष कार्याधिकारी पंचायत एसके गुप्ता, श्रीमती वान्या सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *