डूब गई स्मार्ट सिटी झाँसी

झाँसी : लंबे इंतजार के बाद 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में स्मार्ट सिटी झाँसी की हालत बिगाड़ दी है। सड़कें जलाशय बन गई हैं। घरों में पानी भर गया तो किसी का घर भारी बारिश में भरभरा कर गिर गया। आफत बनकर बरसी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। नगर के करीब दर्जनभर मोहल्लों के हालात यही बने हुए हैं। महज 24 घंटे की बारिश में ने स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल कर रख दी।

बीते रोज पूरे दिन रह रह कर हो रही बारिश ने देर शाम करीब 8 बजे से विकराल रूप धारण कर लिया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर की अधिकांश गलियों को जलाशय में तब्दील कर दिया। रास्तों से होते हुए बारिश का जल लोगों के घरों में भर गया।

एक ओर जहां बच्चे इस बारिश के द्वारा भरी सड़कों पर स्विमिंग पूल का लुत्फ़ उठाते नजर आए तो दूसरी ओर भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। नगर के सबसे बड़े जल भराव क्षेत्र पठौरिया के हालात देखने लायक रहे। सड़क पर करीब 4 फुट पानी बहता दिखाई दिया। लोगों को गुजरने में खासी परेशानी हुई।

इन मोहल्लों में हुआ जल भराव

यही हाल नगर के मेहंदी बाग, खजूर बाग, झोकन बाग, नरिया बाजार, खटकयाना, सागर गेट स्थित कुरैश नगर, आतिया ताल, झोकन बाग, दतिया गेट स्थित शीतल कॉलोनी, नाले का बाग, अलीगोल खिड़की बाहर, सलीम बाग, रितु बिहार, शिवाजी नगर, सीपरी बाजार का प्रेम गंज, सीपरी बाजार और यहां तक कि पॉश इलाका कहा जाने वाला मिशन कंपाउंड भी जलभराव की समस्या से अछूता नहीं रहा।

लोगों के घरों में पानी भर गया जिसे लोग बड़ी मशक्कत से निकालते नजर आए। इसके अलावा प्रेमनगर क्षेत्र का गढिया फाटक, नगरा बाजार चौराहा, पुलिया नंबर 9 अंडर ब्रिज, सीपरी रेलवे पुल के नीचे, सीपरी कच्चे पुल पर भी सड़क के स्थान पर ताल तलैया नजर आए।

20 वर्ष बाद हुई ऐसी बारिश

करीब 18 घंटे से अधिक समय से हो रही भारी बारिश को वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया 20 वर्ष बाद होना बताते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1992-93 में ऐसी बारिश देखने को मिली थी।

ढहने लगे मकान

भारी बारिश से महानगर में जहां जगह जगह जल भराव हो रहा है। तो वहीं नगर वार्ड 19 निवासी गोरेलाल मुंशी का मकान भरभरा कर गिर गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी मकानों के ढहने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम बढ़वार में योगेश के मकान का दरवाजा ढहने की भी जानकारी मिली है।

बोले मौसम वैज्ञानिक, 170 मिमी हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि मुसलाधार बारिश से फिलहाल अभी निजात नहीं मिलने वाली। अभी बारिश और होगी। पिछले 24 घंटों में 170 मिमी बारिश हो चुकी है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *