पुलिस मुठभेड़ में घायलअंतर राज्यीय 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

कैलिया/जालौन (अनिल शर्मा)। शुक्वा कैलिया थाना की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उनके इलाके में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश लूट की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर कैलिया पुलिस ने एसओजी तथा सर्विलांस टीम को जानकारी दी जिन्होंने देर रात को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। इस संयुक्त चैकिंग के दौरान एक सफेद कलर की बाइक कैलिया से सलैया जाने वाले मार्ग पर जा रही थी। बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार व्यक्ति ने भागने के प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई इस फायरिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश इमरान खान निवासी ग्राम खेड़ली चंद्रावत थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर राजस्थान निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसने डकोर थाना क्षेत्र में 2 वर्ष पहले सरकारी तार लूट की वारदात को अंजाम दिया था और तब से फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की एक बाइक बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *