बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मनाई गई भगत सिंह जयंती

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के वृंदावन लाल सभागार में भगत सिंह की जयंती पर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो मुन्ना तिवारी ने कहा कि भगत सिंह का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में विशिष्ट स्थान है। वह आज भी लाखों युवाओं के प्रणेता हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो पुनीत बिसारिया ने कहा कि हमें आज जो सफलता प्राप्त है इसका मूल्य हमारे महान सेनानियों ने चुकाया है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहें। समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मोहम्मद नईम ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के संस्मरणों को याद किया। जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगत सिंह एवं अन्य युवा क्रांतिकारियों के बलिदान ने स्वतंत्र आंदोलन में युवा संघर्ष की जो भारत लिखी है। उसे आज का युवा भी गौरवान्वित है। इस अवसर पर डॉ अचला पांडे, डॉ सुनीता, डॉ श्री हरि त्रिपाठी, नवीन चंद्र पटेल, आर्किटेक्ट प्रदीप कुमार, डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ बृजेश कुमार सिंह, उमेश शुक्ला, राघवेंद्र दीक्षित, डॉ शैलेंद्र तिवारी, रोहित प्रजापति, रितिक पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *