बुन्देलखण्ड में हर घर जल योजना की कमान पांच राज्यों से डिवार कम्पनी के हाथ

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन बैठा धरने पर
अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ लगे नारे

झाँसी : बुन्देलखण्ड में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल योजना पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने भसनेह के समीप योजना के मुख्य कार्यालय के सामने धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन ने भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस कम्पनी को पांच राज्यों में डिवार किया गया है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को उसके हवाले आखिर कैसे कर दिया गया।

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा के नेतृत्व में भसनेह व बड़वार बांध के बीच सड़क किनारे बैठकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब 900 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि परियोजनाओं में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों एवम् ठेकेदारों द्वारा मनमानी और गड़बड़ी की जा रही है। अधोमानक उत्पादों की सामग्री एवम् पाइप खरीद कर बुन्देलखण्ड में पेयजल योजना पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लघु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक सिन्हा एवम् डीके सिंह पूर्व में इलाहाबाद चैक डैम निर्माण में घोटालेबाज रहे हैं। उन्हीं अनुभवहीन अभियंताओं को इस परियोजना का कार्य दे रखा है। लघु सिंचाई विभाग में करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है। इसका खुलासा इलाहाबाद भाजपा विधायक की चिट्ठी से हुआ था।

उनके साथ अन्य भष्ट अधिकारी सीके सिंह अधीक्षण अभियंता भी हैं। वह भी मनवाने ढंग से प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अधोमानक पाई गई कम्पनी व कई राज्यों में डिवार हुई कम्पनी से आपूर्ति करवा रहे हैं। इसके कारण प्रोजेक्ट फेल होता प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि बुन्देलखण्ड के लोगों को स्वच्छ पेयजल लम्बे समय तक उपलब्ध नहीं हो पाएगा।

इस भ्रष्टाचार और मनमानी को रोकने तथा बुन्देलखण्ड वासियों को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिये बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने 04 जुलाई को केन्द्रीय जल शक्ति मन्त्री गजेन्द्र शेखावत के चित्रकूट दौरे पर ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह झाँसी जिलाधिकारी से मिलकर उनके माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

इस अवसर पर महामंत्री संगठन अनिल शर्मा, राधारमन बाजपेई, सुरेन्द्र सिंह पप्पू, पुष्पेन्द्र पटेल, राकेश साहू, ब्रम्हानन्द पटेल, सुरेश पटेल, संतोष पटेल, मुन्नीलाल, प्रदेश अध्यक्ष किरन कुमारी पाठक आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *