राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 14 अप्रैल तक

आमजन के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी


झांसी। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन मणिकर्णिका आर्ट गैलरी में शनिवार को शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ दिल्ली के वरिष्ठ स्कल्पचर आशीष मोहन के मुख्य आतिथ्य में तथा डॉ सुनीता समन्वयक फाइन आर्ट विभाग बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी तथा डॉ नीति शास्त्री के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण करके एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कामिनी बघेल ने कहा की मणिकर्णिका आर्ट गैलरी का उद्देश्य देश के अलग अलग प्रांत और विदेश की कला को सभी के समक्ष प्रदर्शन करना है। मुख्य अतिथि आशीष मोहन ने कहा कि मणिकर्णिका आर्ट गैलरी कलाकारों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। प्रदर्शनी में सुप्रसिद्ध चित्रकार आशीष मोहन का स्कल्पचर ,अंजली प्रभाकर भोपाल ,किशन सोनी झांसी ,शिवानी सोनी देवास ,कुसुम झांसी ,मुईन अख्तर , जगदीश लाल , ,डॉ सुनीता ,वंदना अग्रवाल, संगीता नगरिया,डॉ पुष्पा अग्रवाल मुंबई ,अनिता कठिल,संवेदना दास मुंबई,ध्रुव सहता लखनऊ,शशिकांति झांसी,जसप्रीत मोहन सिंह लुधियाना, डॉ अजय गुप्ता झांसी,सुरभि सोनी ,सुमन द्विवेदी झांसी ,विनायक शिशाद्रि बंगलोर काकोली बसक ओडिशा की कलाकृतियां अवलोकन हेतु प्रदर्शित की गई है। डायरेक्टर आर्टिस्ट कामिनी बघेल ने बताया कि आवास विकास स्थित आर्ट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी जनता के अवलोकन के लिए 14 अप्रैल तक खुली रहेगी।

इस अवसर पर लोक कला विशेषज्ञ मधु श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे ,सहजेंद्र सिंह बघेल,दीपक कठैल,सुषमा श्रीवास्तव,सुनील गौतम ,अविनाश मोहन ,मीनाक्षी ,प्रेम कुमार गौतम,अंशुल सक्सेना, रिनी,समस्त कला प्रेमी उपस्थित रहे संचालन वन्दना अग्रवाल ने एवं आभार संयोजक कामिनी बघेल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *