किसानों के दर्द से पसीजे बबीना विधायक,मुख्यमंत्री को पत्र लिख सुनाई ओलावृष्टि की दास्तां

झांसी। पिछले दो दिनों से जिले के सैकड़ों गांवों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। इस दर्द को बयां करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बबीना विधायक ने किसानों की पीड़ा से सीएम को अवगत कराया व राहत प्रदान कराने का आग्रह किया।


उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया कि जनपद झाँसी सहित उनके विधानसभा क्षेत्र में अतिवर्षा व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। चूंकि अधिकांश किसान कृषि कार्य पर ही निर्भर रहकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे में ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने से किसानों के समक्ष अचानक भीषण स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही कई किसानों के पशुओं की इस भीषण ओलावृष्टि में मृत्यु तक हो गयी है । मैंने स्वंय क्षेत्र में जाकर किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों को देखा है।

 

फसल क्षतिग्रस्त होने से किसान परिवारों के समक्ष परिवार के भरण पोषण का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है। हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों के हित के लिये हमेशा तत्पर है व ऐसी संकट की घड़ी में किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। अतः हमारी सरकार से इस विपदा के समय मदद हेतु किसान काफी आशान्वित है। आग्रह है कि जनपद में तहसील स्तर पर अविलम्ब एक कमेटी गठित कर किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों एवं पशुओं के नुकसान का सर्वे करवा कर शीघ्र ही शतप्रतिशत मुआवजा स्वीकृत किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।

 

मुआब्जे के लिए सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
समाचार पत्रों से ज्ञात होने पर सांसद अनुराग शर्मा ने जिलाधिकारी झांसी व ललितपुर को पत्र लिखकर बताया कि ओलावृष्टि के चलते संसदीय क्षेत्र के कई गांवों में फसलें बर्बाद होने की किसानों द्वारा शिकायत की गई है। अतः जिन गांवों में फसलें बर्बाद हुई हैं उनका सर्वे कराकर किसानों को मुआब्जा दिलाने के लिए राहत आयुक्त को भेजकर सांसद कार्यालय अवगत कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *