स्पोर्ट्स इंजुरी रिहैबिलेशन सेंटर एवं आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर का भव्य शुभारम्भ

झाँसी। पच्चीस स्वर्णिम वर्षो तक सफलता पूर्वक, उत्तम आधुनिकतम सेवाओं को पूर्ण करते हुए चिरंजीव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नवीनतम उपक्रम स्पोर्ट्स इंजुरी रिहैबिलेशन सेंटर और आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर का विधिवत शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय सांसद पंडित अनुराग शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


चिरंजीव सेंटर के संचालक डॉक्टर संजय त्रिपाठी एवं डा.नंदिता त्रिपाठी ने बताया कि चिरंजीव मल्टीस्पेशलिटी सेंटर बुंदेलखंड का प्रथम स्पोर्ट्स इंजुरी सेंटर होगा जिसमें जोड़ की चोट , लिगामेंट इंजुरी (एसीएल/पीसीएल), ज्वाइंट फ्रैक्चर , आर्थोस्कोपी सर्जरी, ज्वाइंट रिकंस्ट्रक्शन , घुटना एवम कूल्हा प्रत्यारोपण , आधुनिकतम मशीनों एवं सहायकों के सहयोग से उपचार कर मरीजों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। आई०वी०एफ० फर्टिलिटी सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नंदिता त्रिपाठी ने बताया कि सेंटर में अत्याधुनिक विधियों द्वारा महिलाओं को मातृत्व सुखमय जीवन जीने की सलाह से परिपूर्ण किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मदेव शर्मा, डा.शंकरलाल शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती अनुराधा शर्मा मऊरानीपुर विधायक डा. रश्मि आर्या, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, जालौन सीएमओ डा.एन.डी.शर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. एन.एस. सेंगर, डा.डी.एन.मिश्रा, डा.विनोद साहू, डा.राजीव सिंह भदौरिया,डा. अजय गुप्ता, डा. अभय गुप्ता, डा. जितेन्द्र पाल, डा.प्रदीप श्रीवास्तव, डा.पी.के.जैन, डा.राकेश त्रिपाठी, डा.प्रमोद गुप्ता, डा.वी.के.गुप्ता, डा.प्रदीप जैन, डा.पंकज सोनकिया, डा.डी..के ओमर, डा.संजया शर्मा, डा.आर.सी.अरोरा, डा.पारस गुप्ता, डा.मुकुट सिंह निरंजन, डा.रजत मिसुरिया, डा.अर्चना मिसुरिया, राकेश बघेल, वीरेंद्र राय, संजय खन्ना, राजे फिलिप विनय शर्मा, अमित साहू सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में डा.मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *