बुवि : ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से 27 छात्रों को मिला बजाज कैपिटल लिमिटेड में रोजगार का अवसर

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बजाज कैपिटल की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। समन्वयक डा संदीप अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट एचआर संजीव शर्मा और जोनल एचआर अंकित पाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत में संजीव शर्मा ने छात्रों को बताया कि बजाज कैपिटल ने फरवरी 2024 में अपने 60 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने छात्रों को कंपनी के बारे में, नौकरी की प्रोफाइल और बजाज कैपिटल के साथ काम करने पर प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को वित्त और स्वास्थ्य क्षेत्र में वृद्धि और स्किल गैप जैसे मुद्दों के बारे में कुछ अमूल्य ज्ञान दिया। ड्राइव का आयोजन बीकॉम, बीबीए, एमकॉम और एमबीए के छात्रों के लिए किया गया था जिसमे कुल 150 छात्रों ने भाग लिया।

 

प्लेसमेंट ड्राइव को तीन चरणों में बांटा गया  – प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन, और साक्षात्कार। जिसमे से कुल 50 छात्रों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। इन छात्रों में से 10 छात्रों को बजाज कैपिटल में प्लेसमेंट का मौका मिला, जबकि 17 छात्रों को बजाज कैपिटल के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ।

 

कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई प्रेषित की। इस कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार निषाद,प्रज्ञा सुमन और हर्षित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *