उद्धमियों और अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापना हेतु बैठक संपन्न

उद्धमियों और अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापना हेतु बैठक संपन्न

झाँसी। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारियों एवं औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के बीच स्थापित आपसी समन्वय एवं सहयोग हेतु मण्डल स्तरीय “उद्योग बन्धु समिति” की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।


बैठक में आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल प्राप्त आवेदनों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर जो आवेदन तय समय सीमा के पश्चात निस्तारित हुए हैं उन पर कारण बताओ संबंधी आख्या उपलब्ध कराएं। बैठक में मंडल स्तरीय आबकारी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया।


बैठक में उपायुक्त उद्योग ने मा0 अध्यक्ष मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति को बताया कि उद्यमियों की 34 विभागों से स्वीकृतियां/लाइसेंस/अनपत्तियों से संबंधित 350 से अधिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही निवेश मित्र योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों व शिकायतों पर त्वरित रूप से ससमय निस्तारण हेतु अनुश्रवण किया जा रहा है।

बैठक में यूपीसीडा द्वारा लीज़ की शर्तों के विरुद्ध रु. 24 प्रतिवर्ग मीटर मेन्टेनेन्स चार्ज मांगे जाने, इंटीग्रेटेड मर्जिनमनी ऋण तथा जिला उद्योग केंद्र मर्जिनमनी ऋण पर एकमुश्त समाधान योजना लागू किये जाने, औधोगिक क्षेत्र बिजौली के रखरखाव हेतु नगर को हस्तांतरण किये जाने, औधोगिक इकाइयों के 10 से 20 वर्ष जल आपूर्ति संबंधी बकाये के वसूली, मे0 गांधी रिफेक्टरीज प्रा0लि0, भूखण्ड एवं औधोगिक क्षेत्र बिजौली झाँसी को स्टाम्प ड्यूटी छूट में आ रही बाधा विषयक, औधोगिक आस्थान ग्वा0 रोड, झाँसी का कब्जा उद्यमी को दिलाने, मे0 औधोगिक गैसेज प्रा0लि0 की लीज डीड दिए जाने, नगर निगम द्वारा औधोगिक इकाईयों को जारी किए गए प्रोपर्टी टैक्स/हाउस टैक्स देयता ओडीओपी सीएफसी की स्थापना, प्रदेश के अंतर्गत उधोगों का बढ़ावा देने की दृष्टि से विकास प्राधिकरण द्वारा लिए जाने वाले विकास शुल्क तथा प्रभाव शुल्क की दरों में छूट दिए जाने, नई एमएसएमई पॉलिसी-2022 पर सेमिनार कराये जाने तथा जनपद झाँसी में ट्रांसपोर्ट नगर एवं लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केन्द्र एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 159 के सापेक्ष 215 आवेदन स्वीकृति किये गए हैं तथा 57 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है, इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 120 के सापेक्ष 127 आवेदन स्वीकृत तथा 68 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है। साथ ही खादी ग्रामोद्योग आयोग एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 85 के सापेक्ष 39 आवेदन स्वीकृत तथा 20 लाभार्थियों को योजना का लाभ वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मंडल के लक्ष्य 149 के सापेक्ष 86 आवेदन स्वीकृत एवं 82 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है। एक जनपद-एक उत्पाद मर्जिनमनी योजनान्तर्गत मंडल के लक्ष्य 72 के सापेक्ष 48 आवेदन स्वीकृत तथा 47 आवेदनकर्ताओं को लाभ वितरित किया गया है। बैठक में कोर्ट ऑफ चैम्बर एवं मण्डलीय उद्योग बंधु समिति के मा0 सदस्य सहित संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *