सांप के काटने से दो किसानों की मौत, एक युवक ने की आत्महत्या

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार की सुबह अलग अलग स्थानों पर सांप के काटने से दो किसानों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक युवक ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी किसान काशीराम कुशवाहा पुत्र नद्दु (55 ) शुक्रवार की रात खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। जब वह शनिवार की सुबह 5 बजे चारपाई पर सो रहा था। तभी सांप ने उसके पैर में काट लिया। जिसके चलते काशीराम की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां सुबह 8 बजे के दरम्यान उसकी मौत हो गई ।

वहीं कस्बा जखौरा निवासी किसान तोरन अहिवार पुत्र वंशी (52) शुक्रवार की रात खेत पर मूंगफली व उर्द की फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। जब वह खेत पर बने टपरे में जमीन पर सो रहा था। तभी सांप ने उसके कंधे पर काट लिया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन उपचार के लिए पहले जखौरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए शनिवार की सुबह झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। झांसी मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को वापिस ललितपुर ले आए और पुलिस को इसकी सूचना दी।

शराब के नशे में पत्नी की साड़ी को बनाया फंदा

वहीं दूसरी ओर कोतवाली सदर के मोहल्ला ख़िरखापुरा निवासी सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र हरचरन ने शुक्रवार की रात 10 बजे शराब के नशे में घर में पत्नी की साड़ी को छत के कुंदे से बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के पिता हरचरन ने बताया कि उसका पुत्र शुक्रवार की रात शराब पीकर आया और वह परिजनों से लड़ने लगा। इसके बाद दस बजे कमरे में चला गया और साड़ी को छत के कुंदे से बांधकर फांसी के फंदे पर लटक गया। जब बहु ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तत्काल सूचना दी। जिसके बाद उसे नीचे उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शहर कोतवाल जय प्रकाश चौबे ने बताया कि अस्पताल से मेमो आने पर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *