जीवनधारा फाउंडेशन द्वारा विश्व वृद्ध दिवस पर वृद्धों को फल व उपयोगी सामान वितरित

वृद्धजनों की सेवा करना सबसे अधिक पुण्य का कार्य है : प्रदीप तिवारी

झाँसी: पितृपक्ष के पखवाड़े के अवसर पर आज विश्व वृद्ध दिवस के उपलक्ष में जीवनधारा फाउंडेशन एवं लाल पैथलैब्स के संयुक्त तत्वाधान में सीपरी बाजार स्थित आई टी आई के समीप वृद्धाश्रम पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ समाजसेवी सुधांशु विजयवर्गीय एवं राजीव रतूड़ी के विशिष्ट आतिथ्य में वृद्धजनों का सम्मान किया गया एवं समस्त वृद्धजनों को फल तथा दैनिक उपयोगी सामान वितरित किया गया मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि कलयुग में वृद्धजनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है समाज के हर वर्ग को वृद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए एवं उनकी सेवा करनी चाहिए, विशिष्ट अतिथि सुधांशु विजयवर्गीय ने कहा कि आधुनिक युग में हम अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं यह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

अतः हम सभी को सकारात्मक विचारधारा के साथ वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों का की सहायता करनी चाहिए समाजसेवी राजीव रतूड़ी ने कहा की आज की युवा पीढ़ी को व्यसनों में लिप्त रहने के स्थान पर अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए परिवार के वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए इस अवसर पर सोम तिवारी ,संदीप शास्त्री ,आशीष पाठक, एवं लाल पैथोलॉजी के राहुल वर्मा उपस्थित रहे अंत में वृद्ध आश्रम के संचालक प्रमोद शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *