सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 114 मामलों में 8 का हुआ मौके पर निस्तारण

बाँदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। जिलाधिकारी की मौजूदगी में नरैनी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।इस दौरान कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे मौके पर भूमि से जुड़े कुल आठ मामले निस्तारित किये गए।

शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की काफी भीड़भाड़ रही।ग्राम पंचायत बिल्हरका के रहने वाले फरियादियों ने शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान व सचिंव के द्वारा गांव में करवाये गए विकास कार्यों में खुलेआम फर्जीवाड़ा किया गया।फर्जी बिल बाउचर लगाकर सरकारी धन ठिकाने लगाए जाने का काम किया गया।शिकायत कर्ता चंद्रशेखर ने गांव में कराये गए विकास कार्यो व उनमें हुए भुगतान की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाने की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

 

इसी प्रकार से मोतियारी गांव के रहने वाले राम मिलन पुत्र राजकिशोर ने बताया कि गल्ला ब्यापारी भागवत ट्रेडिंग कम्पनी संचालक राम गोपाल गुप्ता द्वारा धान खरीद लेने के बाद भुगतान नही किया जा रहा हैं।कई बार समाधान दिवस में शिकायत की लेकिन समस्या समाधान नही हुई।पीड़ित किसान ने ब्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।ग्राम सभा खलारी में इस्थित राम जानकी ट्रस्ट मंदिर के महंत देव व्रत पुत्र रामसनेही निवासी गाजीपुर द्वारा दिये पत्र में बताया कि गांव के दबंग खिलाडी,नत्थू ,सर्वानंद आदि लोग ट्रस्ट की भूमि को हड़पे जाने का कार्य कर रहे है।साथ ही मंदिर की मौजूद भूमि पर ज्वार,मुगफली, व धान की फसल पर जबरन कब्जा कर लिया है।रोकने पर पुजारी को जानमाल की धमकी दबंगो के द्वारा दी जा रही हैं।मंदिर के पुजारी ने दबंगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

 

बांसी गांव के कछार पुरवा निवासी बाल किसुन पुत्र मुन्नू ने बताया कि मौजा में तैनात लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा बिना नक्सा तरमीम कर भूमि की गलत पैमाइएस कर दी।दोनों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की।गौ सेवक सोनू चौरसिया ने जिलाधिकारी को मौखिक तौर पर बताया कि कान्हा गौ शाला में मवेशियों के खाने व पानी पीने के पात्र नही है।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी विकास यादव को तत्काल प्रबंध कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 114 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुचे,सिर्फ 8 पत्र भूमि व राजस्व से जुड़े मामले तत्काल निस्तारित किये गए।इस दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी मौजूद अधिकारियों को समाधान दिवस में प्राप्त हुये शिकायत पत्रों का जल्द निस्तारण की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *