वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का भारत का सपना टूटा, न्यूज़ीलैंड के सिर सजा ताज

कुलदीप त्रिपाठी 

नई दिल्ली : पहली बार आयोजित हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताज भारत के सिर सजते-सजते रह गया। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ फाइनल खेलने इंग्लैंड पहुंची विराट कोहली की सेना को शांत चित्त रहने वाले केन विलियमसन की टीम ने चित कर दिया। टेस्ट चैंपियन का फैसला मैच के छठवें दिन के आखिरी सत्र में जाकर हो पाया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारतीय बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना पाए। हालांकि, गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 249 रन पर समेटकर जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन, दूसरी पारी में भारत के विश्विख्यात बल्लेबाज बुरी तरह से असफल हुए और बोर्ड पर सिर्फ 170 रन ही टांग सके।

आखिरी दिन न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए सिर्फ 139 रन बनाने थे। हालांकि, भारतीय टीम को चाहने वाले अभी भी हार मानने को तैयार नहीं थे। वो दुआ कर रहे थे कि भारतीय गेंदबाज कुछ चमत्कार करेंगे। न्यूज़ीलैंड के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद लोगों का उत्साह बढ़ गया था। लेकिन, कुछ कैच फील्डरों ने टपकाए और कप्तान विलियमसन व रॉस टेलर चट्टान बनकर अड़ गए और अपनी टीम को जीत का सेहरा पहनाकर ही लौटे।

तैयारियों की कमी भारतीय टीम में साफ़ दिखी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ठीक पहले न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली। उधर, भारतीय टीम आईपीेएल रद्द हो जाने के बाद सीधा फाइनल खेलने पहुंची थी। भारतीय टीम ने कोई अभ्यास मैच तक नहीं खेला।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप न्यूज़ीलैंड की पहली आईसीसी ट्रॉफी

2015 और 2019 में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार फाइनल हारने वाली न्यूज़ीलैंड टीम ने आखिरकार विश्व विजेता बनने का सपना पूरा कर ही लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप न्यूज़ीलैंड की पहली आईसीसी ट्रॉफी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट श्रृंखला में मात देकर धमाके के साथ फाइनल में कदम रखा था। ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी मानकर चल रहे थे कि यह ट्रॉफी भी भारत ही जीतेगा लेकिन छोटे से देश न्यूज़ीलैंड ने आखिरकार ट्रॉफी के लिए दशकों का सूखा ख़त्म कर ही दिया।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *