विशेष अभियान में शिथिल पर्यवेक्षण पर सुपरवाइजर महेश लेखपाल का रोका वेतन

विधानसभा क्षेत्र झांसी नगर एवं बबीना के लगभग 08 मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

झांसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के क्रम में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए विशेष अभियान कार्यक्रम का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा किया गया।

मतदान केन्द्र बने कम्पोजिट विद्यालय के सभी मतदेय बूथों पर सुपरवाईजर व बीएलओ से आज हुए पंजीकरण के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानकारी लेते हुए मार्गदर्शन व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित मतकेन्द्र पर आज हुए मतदाता सूची में युवाओं का पंजीकरण फार्म 06, 07 व 08 में हुए पंजीकरण महिला मतदाता पंजीकरण, दिव्यांगजन/थर्ड जेण्डर पंजीकरण आदि से सम्बन्धित रजिस्टर/सूची का अवलोकन करते हुए क्रास चेकिंग किया गया। बीएलओ द्वारा जेण्डर रेशियों में कम किये गये पंजीकरण पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देशित किया कि महिला मतदाताओं का भी अधिकाधिक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएगें वोट देकर अपना फर्ज निभायेंगें। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाया गया है। जहॉ पर मतदाता की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

 

उन्होंने महिला मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में नर-नारी सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि संकल्प ले, वोट करेंगे शान से, लोकतंत्र का ये आधार, वोट न कोई हो बेकार। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज विधानसभा झांसी नगर-223 क्षेत्र के अंतर्गत आर्य कन्या महाविद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें भाग संख्या 56,57,58,59 व 60 के बीएलओ से जानकारी प्राप्त की, इसके अतिरिक्त उन्होंने विधानसभा बबीना-222 के मतदान केंद्र राजकीय हाई स्कूल भोजला में भाग संख्या 179,180,181 के बीएलओ से विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश देते हुए अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने की निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि बीएलओ मतदान केंद्र पर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शिथिल पर्यवेक्षक के चलते सुपरवाइजर महेश गुप्ता लेखपाल का वेतन रुक जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *