पंजाब की जीत का झांसी में जश्न,आप ने निकाली तिरंगा यात्रा

झांसी। पंजाब प्रांत में आप को प्रचंड बहुमत प्राप्त करने की खुशी में आप पार्टी द्वारा झांसी में जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।

 

शहर के विधानसभा प्रत्याशी अधिवक्ता बी एल भास्कर ने बताया कि ईसाई टोला स्थित बालभारती इंटर कॉलेज के पास पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए। वहां जिला महासचिव आर.के. राव के नेतृत्व में तथा प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना गुप्ता व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरशद खान के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा खाती बाबा क्षेत्र से भ्रमण करते हुए अमर शहीद एंथोनी शहीद द्वार पर पहुंची। वहां पर यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जिससे प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में झांसी में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा लेकर पार्टी के लोग आगे चल रहे थे और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पैदल ही भ्रमण कर रहे थे । इस दौरान प्रमुख रुप से पुत्तू सिंह कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा कुशवाहा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, तुलसीदास कुशवाहा, सुल्तान मिर्जा, वरिष्ठ सदस्य रजनीश समाधिया, सौरव लवानिया, प्रकाश अहिरवार, भवजीत सिंह सरना जिलासचिव वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, सपना मिश्रा, बृजेश कुमार वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी राममूर्ति, श्रीमती मंजू मशीन, आनंद मिश्रा, मोहम्मद सईद, गुड्डन भाई आदि उपस्थित रहे। क्षेमेंद्र पांडे जिला महासचिव ने सभी का आभार प्रकट किया। बैठक भी आयोजित तिरंगा यात्रा के बाद एक आवश्यक बैठक अरशद खान व भास्कर की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आम आम आदमी पार्टी जनपद झांसी एवं महानगर में सदस्यता अभियान तेजी से चलाई गई। पार्टी में नए लोगों को जोड़कर पार्टी में मजबूती प्रदान की जाएगी। जिससे आगामी महीनों में नगर निगम के होने वाले चुनाव में पूरी शक्ति के साथ महानगर के चुनाव में पार्टी ताकत लगाएगी। सभी महानगर के 60 वार्ड में पार्षद प्रत्याशी के साथ ही मेयर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *