दलित युवक के साथ दबंगों ने बीच सड़क पर की मारपीट कहे जाति सूचक शब्द

घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई 

महोबा (आलोक शर्मा)। थाना अजनर के अंतर्गत मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद दलित व्यक्ति व उसका पुत्र न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस द्वारा राजीनामा का दबाव एवं उल्टा मुकदमा लिख देने की धमकी दी जा रही है।

 

ग्राम मगरिया निवासी जयप्रकाश अनुरागी ने थाना अजनर में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा बेटा नरेंद्र अनुरागी उम्र 18 वर्ष मॉडल इंटर कॉलेज अजनर में ग्यारहवीं का छात्र है। जो कि कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। रास्ते में राजकीय पशु चिकित्सालय अजनर के पास चार मोटरसाइकिल सवारों ने मेरे पुत्र को रोका उनमें से कुछ लड़के मुंह में तौलिया लगाए हुए थे, उपरोक्त दबंगों की बेल्ट व लात घूसो से जमकर मारपीट की एवं जाति सूचक शब्द कहे जिससे नरेंद्र के सिर व कनपटी पर चोटें भी आई हैं।

 

मेरे बेटे ने उनमें से चार लड़कों को पहचान लिया है। जिनका नाम फरियाद पुत्र अली मोहम्मद उम्र 22 वर्ष, सत्यम पुत्र प्रभु राजपूत उम्र 18 वर्ष, हिमांशु पुत्र विजय राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी अजनर व योगेंद्र राजपूत पुत्र अज्ञात उम्र 18 वर्ष निवासी कर्रा के रहने वाले हैं। उपरोक्त दबंगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट व जाति सूचक शब्द कहे हैं। पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की जांच चल रही है जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *