समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले विकास लाभ: केंद्रीय मंत्री

सिलाई मशीन, आटा चक्की योजना सहित कई लाभ वितरण

झांसी। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार बुधवार को झांसी के पं दीन दयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। मंत्रालय के अंतर्गत पांच निगमों नेशनल शड्यूल्ड कास्टस् फाईनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन, नेशनल बैकवर्ड क्लासेज फाईनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन, नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन, नेशनल हैंडिकैप्ड फाईनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा उप्र सरकार का समाज कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की सहभागिता से समारोह सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, ओबीसी, वयोवृद्धजन व दिगव्यांगजन लाभार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किए गए। अनुसूचित जाति की 30 पात्र लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया, साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को 01 हजार रुपये धनराशि का चैक दिया गया।

आटा, मशाला चक्की योजना के अंतर्गत 08 लाभार्थियों को रु 20 हजार के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र, जिसमें रु 10 हजार की सब्सिडी तथा 10 हजार की धनराशि ब्याज मुक्त रहेगी।
दीनदयाल सभागार परिसर में केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत निगमों द्वारा लाभार्थियों की जागरुकता हेतु स्टाल स्थापित किये गए जहां इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण व ऋण हेतु पंजीकरण किया। माननीय मंत्री जी द्वारा निगमों के स्टालों का निरीक्षण कर सराहना की गई।

केन्द्रीय मंत्री ने सभागार में उपस्थित सभी को अपने मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह अपना रोजगार भी कर सकते हैं। मंत्री जी ने ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगवाकर पंजीकरण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण के बाद सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाय, जिससे दिव्यांगजन लाभार्थियों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेफ्टिक टैंक की सफाई मैनुअल रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना सामान घर बैठे हुए बेच सकता है।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी की फिलॉसफी के अनुसार समाज के पिछड़े वर्ग हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से मिलना चाहिए, जिससे वह आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, माननीय मंत्री मनोहर लाल पंथ, विधायक ललितपुर राम रतन कुशवाहा, पूर्व महापौर श्रीमती किरण वर्मा, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, उप सभापति सुनील नेनवानी, कपिल विरसेनिया व अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों व झांसी जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *