मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नारायण बाग का किया निरीक्षण, मिली गंदगी

झांसी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पुलकित गर्ग द्वारा बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफोसर मुकेश पाण्डे की उपस्थिति में निरिक्षण किया गया।

 

झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट क्लास परियोजना अंतर्गत बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में 11 एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में 5 स्मार्ट क्लासिस स्थापित कराई गयी है। स्मार्ट क्लासिस में स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्क्रीन स्पिल्ड, कंटेन्ट अपलोड, फोटो अपलोड, विडियो अपलोड, डाइग्राम को बनाये जाने की सुविधा होगी। इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है ये एंड्रॉइड और विंडोज दोनों को सर्पोट करता है। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा परियोजना नारायण बाग का सौन्दर्यकरण का निरीक्षण किया। वहां पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा निरिक्षण के दौरान नारायण बाग में चल रहे कार्य में जगह-जगह गन्दगी पायी गयी, जिसकी साफ सफाई एवं कुछ स्थान ऐसे भी पाये गये जहां पेटिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। नारायाण बाग का सौन्दर्यकरण कार्य निर्धारित समय एवं गुणवत्ता पूर्वक किये जाने के भी निर्देश दिये गये। परियोजना नारायण बाग के निरिक्षण के दौरान कार्यदायीं संस्था और झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम उपस्थित रही। वही झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 हॉप ऑन हॉप ऑफ बस की निविदा का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं अनुबंध की कार्यवाही की जा रही है। मेसर्स नटराज मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 01 अगस्त से संचालित किया जाएगा। चल रही परियोजना से प्रतिमाह लगभग 1 लाख राजस्व की प्राप्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *