अन्य राज्यों से गोवंशीय व महिष वंशीय पशु का जनपद में प्रवेश पूर्णतय: वर्जित

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद में गोवंशीय व महिष वंशीय पशुओं में विषाणु जनित लम्पी बीमार के संक्रमण के निवारण के संबंध में बैठक ली। उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्यो यथा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि में गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में लम्पी बीमारी के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता बल पर दिया।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य यथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड एवं मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के रास्ते में पड़ने वाले समस्त बार्डर चेक पोस्टों पर निगरानी सक्रिय किये जाने के साथ-साथ उक्त राज्यों से किसी गोवशीय एवं महिष वंशीय पशु का जनपद में अग्रिम आदेशों तक प्रवेश पूर्णतः रोक दिया जाये। प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों व मण्डलों विशेषकर सहारनपुर, मेरठ, आगरा व झांसी आदि में विशेष सतर्कता बरती जाये। इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त जनपदों के गोवंश व महिष वंश पशुओं के अन्य जनपदों के परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाये, विशेषकर पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे पशुओ को हाइवे चेक पोस्ट पुलो आदि पर निगरानी करते हुए पूर्णतः रोका जाये। जनपद में अग्रिम आदेशों तक गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओ का कोई भी हॉटमेला आदि के आयोजन को प्रतिबन्ध किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संक्रमित गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं के उपचार के लिए पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक उपचार एवं टीका आदि के संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *