सत्ता की आड़ लेकर अवैध रूप से जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

झांसी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जिसमें कार्यकर्ताओं ने सत्ता की आड़ लेकर संपत्ति कब्जाने के प्रयास करने वालों के खिलाफ जांच कर पीड़ितों के हितों की रक्षा करने की मांग की।

 

कार्यकर्तों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसे तत्व सक्रिय हैं जो सत्ता की आड़ लेकर तथा अपने को सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेता/पदाधिकारी/जनप्रतिनिधि के करीबी होने का प्रभाव डाल कर तथा लोगों को अनुचित व अवैध तरीके से दबाव मेंं लेकर उनकी संपत्ति कब्जाने/हड़पने का खेल चल रहा है।

 

प्रदेश भर से ऐसे कई उदाहरण नित प्रतिदिन सामने आ रहे हैं, झांसी महानगर में भी ऐसे कई प्रकरण सामने आ चुके हैं जिनमें दो ताजा उदाहरण हैं जिनमें से एक मामले में भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र तथा दूसरे मामले में मेयर के पुत्र की प्रत्यक्ष/परोक्ष संलिप्तता सामने आ रही है।

 

एक प्रकरण इलाहाबाद बैंक चौराहे का है जहां नगर के सभ्रांत लोगों में माने जाने वाले एड0 अभिनव अग्रवाल का है जो कि मकान मालिक हैं जिनके परिवार में कोरोना काल में दो मुख्य लोगों की मृत्यु हो जाने का फायदा उठा कर किरायेदार (पूर्व सांसद पुत्र) ने फर्जी तरीके से आवासीय बंगले को प्लॉट दर्शा कर अवैध रजिस्ट्री करवा ली , पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने पर उसके ही ऊपर फर्जी FIR करवाई जा रही है जिससे पीड़ित तंग आकर औने – पौने दाम लेकर संपत्ति छोड़ दे।

 

इस मामले में आरोपियों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन बंगलो को प्लॉट दर्शा कर फर्जी रजिस्ट्री करवाई गई है वो नगर के प्रमुख पॉश इलाका माने जाने वाले सिविल लाइंस के इलाहाबाद बैंक चौराहे का है जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक का आवास होने के कारण आला अफसरों का आना जाना लगातार बना रहता है, फिर भी इस फर्जीवाड़े का किया जाना दबंगों के दुस्साहस को दर्शाता है। इस बाबत शिकायत की गई है जिसका विवरण शिकायतकर्ता ऐड0 अभिनव अग्रवाल से उनके संपर्क नंबर 9235565001 पर लिया जा सकता है।

 

एक अन्य मामले में सीपरी बाजार स्थित केवल हलवाई के बगल की संपत्ति का मामला है जिसमें किरायदारों का कोर्ट में केस विचाराधीन होने के बाद भी उनको अवैध तरीके से बेदखल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, तथा पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस प्रकरण में पीड़ित लोगों ने कई बार शिकायतें की हैं जिनका विवरण श्री वरुण चड्ढा से उनके संपर्क नंबर 8707778952 पर लिया जा सकता हैं।

 

इस तरह के प्रकरणों से ये यह सिद्ध होता है कि किस तरह से सत्ता की आड़ लेकर सीधे साधे सभ्रांत लोगों को तंग किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि न्याय हित में शासन/प्रशासन से अपेक्षा है कि इन प्रकरणों में संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़ितों के हितों की रक्षा हेतु यथोचित करवाई करने के निर्देश जारी किए जाना न्याय हित में अति आवश्यक है।

 

इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, झांसी विधानसभा प्रभारी एड0 बी0 एल0 भास्कर, जिलामहासाचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सीमा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला सह मीडिया प्रभारी सुलतान मिर्जा, शिवानी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *