मानसून में रेल संचालन के लिए एडवाइजरी जारी

झाँसी : मंडल मानसून के मौसम में रेल गाड़ियों के संरक्षित संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को लेकर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में मंडल द्वारा विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं। जिससे रेलगाड़ियों का संचालन निर्बाध रूप से किया जा सके। इसको लेकर परिचालन एवं संरक्षा सहित सम्बंधित विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालन से जुड़े रेलकर्मियों हेतु एक एडवाइजरी जारी की गयी है।

इसके अनुसार किसी भी मानसून सूचना जैसे की बाढ, ट्रैक पर पानी भरना या अन्य किसी असामान्य घटना जिसके कारण रेल संचालन प्रभावित हो सकता है। प्रभावित होने वाले रेलखंड के स्टेशनों तथा खंड नियंत्रकों को त्वरित रूप से सूचना प्रदान की जाएगी। यदि स्टेशन पर सिग्नलों की दृश्यता प्रभावित होती है तो स्टेशन मास्टर रेल संचालन के सामान्य एव सहायक नियमानुसार कार्यवाही अनुपालन में लाई जाएगी।

यार्ड व लाइन मे पानी भरने के कारण गाडियों के आगमन हेतु कालिंग ऑन सिगनल का कार्यरत होना सुनिश्चित करेंगे। शंटिंग के दौरान शंटिंग स्टाफ यार्ड व लाइनों में पानी आदि भरा होने तथा फिसलन होने के दृष्टिगत कार्य करते समय संरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी ओएचई संरंचना से यथा सम्भव सुरक्षित दूरी बनाकर कार्य करेंगे तथा उसके नजदीक ना जाने के लिए अन्य लोगों को भी सावधान करेंगे। गश्त वालों की गतिविधियों पर सघन निगरानी रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी कर्मियों को निरंतर काउंसिल किया जा रहा है ताकि वह रेलगाड़ियों के आवागमन से सम्बंधित हर निर्देश को शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *