मंडलायुक्त ने मास्टर रुद्रनारायण की नातिन को सम्मानित किया

झांसी। आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त डा.अजय शंकर पांडेय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के गुरु मास्टर रुद्रनारायण सिंह की नातिन श्रीमती गीता राय को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

मास्टर की नातिन श्रीमती गीता राय द्वारा मंडलायुक्त को मास्टर रुद्रनारायण सिंह द्वारा निर्मित रानी झांसी की प्रतिमा का चित्र एवं अमर शहीद आज़ाद व मास्टर रुद्रनारायण के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट की। वही मास्टर रुद्रनारायण सिंह के परनाती अभिनव श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी झांसी, जालौन, ललितपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रानी झांसी का चित्र एवं झांसी फाइल्स पुस्तक भेंट की। झांसी फाइल्स जो कि मास्टर रुद्रनारायण सिंह और अमरशहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जीवन एवं स्वतंत्रता संग्राम के अनेको किस्सों पर आधारित उक्त पुस्तक को कार्यक्रम में उपस्तिथ जिला एवं मण्डलीय स्तरीय अधिकारियों में वितरित की गई।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चांदनी सिंह, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *