कार्यकर्ताओं ने भाजपा को इस ऊंचाई पर पहुँचाया

झाँसी : भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य है। हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत हमें हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली है। निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम संघर्षशील युवा हैं। उन्होंने अपने संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है। सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद। यह कहना था प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव की जिला प्रभारी कमलावती सिंह का। वह सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंच पर उपस्थित थी।

उन्होंने कहा कि यह भाषण का समय नहीं है। यह खुशियां मनाने और अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का संकल्प लेने का समय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें पंचायत चुनाव की जीत का श्रेय दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी 24 जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाना प्राथमिकता: पवन गौतम

पवन गौतम ने बताया कि वह शपथ लेने के बाद सीधे कार्यालय जा रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के गांव-गांव में देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत का कार्य निर्माण कार्य है। इसके साथ ही हम जल संरक्षण, गांवों के तालाब व पोखर के जीर्णोद्धार व उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य करेंगे। निर्माण कार्यों में धांधली न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकारी धन का दुरुपयोग कदापि न हो।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी समेत प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *