उत्तर मध्य रेल्वे प्रधान कार्यालय मे 66 वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

झाँसी मंडल को मिली सर्वोत्तम मंडल शील्ड

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रांगण मे 66 वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह के मुख्य कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, विभागों, कारखानों, स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।

इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा अपने कर्मठ तथा प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुये कहा गया कि भारतीय रेल के विकास में रेलकर्मियों द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट कार्यो को हम सम्मान करते हैं। साथ ही यह भी अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इनके कार्यो व प्रयासों में और भी विकास होगा। साथ ही इनका कार्य सहकर्मियों को कार्य के उच्चतम सोपान प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को मै बधाई देता हूँ साथ ही पुरस्कार से वंचित रेलकर्मियों को भी मै यह बताना चाहूँगा कि रेल के विकास में उनका योगदान कहीं से कमतर नही है।

इस अवसर पर झांसी मंडल को सर्वोत्तम मंडल शील्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में लेखा विभाग को सर्वोत्तम मंडल शील्ड, सिथौली कारखाना ग्वालियर को सर्वोत्तम कारखाना शील्ड, ग्वालियर स्टेशन को सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र, ब्रिज शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, रोलिंग स्टॉक दक्षता शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, परिचालन विभाग दक्षता शील्ड, सिग्नल दक्षता शील्ड, स्क्रैप संग्रहण शील्ड एवं राजभाषा शील्ड प्राप्तख हुयी।

मंडल के 50 अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को भी महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिनमें मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजीव जाटव, मुख्य कैटरिंग निरीक्षक इब्राहिम, बुकिंग क्लर्क अभय, वरिष्ठ खंड अधिकारी प्रदीप चन्द्र जैन, अरुण कुमार माथुर, प्रताप, महेश सिंह, हेमंत कुमार हेल्पर, विजय कुमार, कृष्णा देवी स्वस्थ्य निरीक्षक, धर्मदास वर्मा, प्रेम कमल श्रीवास्तव, रेल सुरक्षा बल से अजीत कुमार खरवार, नाग भूषण सिंह, शशिकांत प्रजापति आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *