अखिलेश ट्वीट वाले नेता और सपा गुंडों को संरक्षण देने वाली पार्टी : ब्रजेश पाठक

सभासदों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री

झांसी। नगर निगम सभासदों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता पहुँचे प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास ट्वीट के अलावा कुछ नहीं बचा। समाजवादी पार्टी माफिया, गुंडों को संरक्षण देने वाली पार्टी है, इसीलिए चुनावों में जनता ने उन्हें नकार दिया। अब सपा पार्टी रसातल में जा रही है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलने वाली पार्टी है। जबकि कांग्रेस, सपा, शिवसेना, राजद, नेशनल कांग्रेस आदि पार्टियों में एक ही परिवार हावी रहता है। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष खडगे भी खुद फैसला नहीं ले सकते, उन्हें नकली गांधी परिवार से पूछना पड़ता है।

वहीं एक विवाहघर में आयोजित दो दिवसीय सभासदों के प्रशिक्षण वर्ग में झाँसी व कानपुर के भाजपा सभासदों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्षद जनता की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जन जन को अपनी विचारधारा से जोड़ने में उनकी अहम भूमिका है। सरकार की योजनाओं व पार्टी की नीतियों का प्रसार पार्षद ही बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के लिए गोटियां सेट करने में लगे हैं, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित अन्य भाजपा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *