क्रेशर मशीन में फंसकर मजदूर की मौत
झांसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र मैं क्रेशर मशीन में खत कर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।
बुधवार को गोरामछिया में स्थित शांति कंस्ट्रक्शन क्रेशर पर एक मजदूर क्रेशर की मशीन की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर का नाम 19 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र लल्लूराम निवासी ग्राम जनौपुर,थाना कोतवाली बलिया, जनपद बलिया उम्र लगभग 19 वर्ष बताया गया है। मौके पर पहुची बड़ागाँव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है। संबंधित धाराओं में में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।