विशाल किसान पंचायत का हुआ आयोजन, समस्याओं को लेकर गरजे किसान

मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम बोंडा में विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ। समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे, जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को पंचायत में किसानों ने समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। किसानों ने बताया साहब बड़ी मेहनत से इस महंगाई के दौर में खाद बीज खरीद कर जुताई करवा कर खेतों में बुवाई की जाती है वही जब फसल उगने लगती है तब अन्ना जानवर हमारी फसलों को चट कर जाते हैं और हम बर्बाद हो जाते हैं कई बार गांव में गौशाला के लिए ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक गांव में गौशाला नहीं बनी ग्रामीणों ने बताया हजारों से ऊपर अन्ना जानवर यहां विचरण कर रहे हैं इनकी रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है किसानों ने बताया रात दिन खेतों की रखवाली के बावजूद जानवरों से फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ग्रामीणों ने मांग की है अगर जल्द हमारे गांव में गौशाला नहीं बनती तो विकासखंड बंगरा का घेराव किया जाएगा पंचायत में महिलाओं ने बताया हम लोग पेंशन के लिए पात्र हैं हम को पेंशन नहीं मिल रही है ग्राम बोंडा में पेयजल का भीषण संकट है किसानों ने बताया सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित में योजना का लाभ हमको नही मिल रहा, योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है ये चिंता का विषय है। किसानों ने बताया 2019 का खरीफ का बीमा नहीं मिला हमको। विद्युत विभाग की भीषण कटौती के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है इस उमस भरी गर्मी में बिजली खून के आंसू रुला रही है किसानों ने बताया ग्राम बोड़ा मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ यह उत्तर प्रदेश का गांव है यहां पर योजनाओं के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं वह भी हमको मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो मजबूरन आंदोलन होगा उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार पंचायत को संबोधित करते हुए कहां किसान आज सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार बुंदेलखंड को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए वही ग्रामीण अंचलों में 2 से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है गांव-गांव गौशाला का वादा भी धरातल से गायब है हजारों की संख्या में गांव में किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं अन्ना जानवर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है सरकार तत्काल गांव स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया खानपान की व्यवस्था शासन करें जिससे किसानों की फसलें बचाई जा सके किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान हित में आंदोलन किया जाएगा पंचायत में कांग्रेस नेता प्रिंस कटियार, कालीचरण कुशवाहा,महिपाल कन्हैयालाल,उमेशचंद्र, हीरा,भगवान दास,चक्की माते,रमेश,छत्ते माते, तीजाबाई,रेखा देवी,सल्लन बाई,बल्लू माते,गणेशी बाई पतारा भाई,दयाराम,मूलचंद मेंबर,देशराज चतुर गणेशी देवी,पिंकी देवी,रेखा देवी,भगवती,रमेश पटेरिया,चंद्रभान कुशवाहा,बालकिशन,बृजेंद्र विश्वकर्मा,जगदीश,रामादेवी,प्यारेलाल बेधड़क, किशोरी लाल यादव,शिव नारायण सिंह परिहार,हरीश चंद्र मिश्रा,बृजलाल वर्मा,बिहारी सिंह तोमर,रामाधार निषाद,कृष्ण कांत सोनी,बैजनाथ पंचाल संचालन शेखर राज बडोनिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *